Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बदलते मौसम में हुई बारिश के साथ ओला वृष्टि ने बढ़ाई ठण्ड  

राजस्थान: बदलते मौसम में हुई बारिश के साथ ओला वृष्टि ने बढ़ाई

राजस्थान: बदलते मौसम में हुई बारिश के साथ ओला वृष्टि ने बढ़ाई ठण्ड   - Photo by : ncr samachar

राजस्थान  Published by: Pradeep Sharma , Date: 01/02/2024 04:35:16 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pradeep Sharma ,
  • Date:
  • 01/02/2024 04:35:16 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अलवर बारिशके साथ ओले गिरे राजगढ़ ब आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी हुई अलवर जिले सहित सभी आसपास ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में सर्दी का कहर अलवर जिले बारिश के साथ ओले भी गिरे आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश वूंदाबांदी हुई है ओले गिरने से अलवर जिले सहित सभी आसपास ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।  

विस्तार

राजस्थान: अलवर बारिशके साथ ओले गिरे राजगढ़ ब आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी हुई अलवर जिले सहित सभी आसपास ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में सर्दी का कहर अलवर जिले बारिश के साथ ओले भी गिरे आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश वूंदाबांदी हुई है ओले गिरने से अलवर जिले सहित सभी आसपास ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। 

इससे सर्दी एक बार फिर से बढ़ गई है सर्दी से निजात पाने के लिए सभी ग्रामीण इलाकों में अलावा वह आग जलाकर सर्दी से निजात पा रहे हैं मजदूर एवं किसान सभी मजदूरों ने बताया कि कल अलवर में ओले गिरने से सर्दी वापस एक बार फिर बढ़ गई है आसपास रहने वाले ग्रामीण किसानों ने बताया की सर्दी के बढ़ने से खेती में काम करने में काफी समस्या एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अलावा जलाकर खेतों में काम करना पड़ता है अलवर जिले में बूंदाबांदी से किसने को कुछ हद फायदा भी है एवं खेती में काम करने में परेशानियां भी हैं।