Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बे मौसम बारिश से  जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, नगर की सड़के बनी नाली 

उत्तर प्रदेश: बे मौसम बारिश से  जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, नगर

उत्तर प्रदेश: बे मौसम बारिश से  जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, नगर की सड़के बनी नाली  - Photo by : Social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 13/02/2024 06:29:12 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 13/02/2024 06:29:12 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अहरौरा मिर्जापुर  मंगलवार का मौसम अजीब था कभी गरज तड़क कभी तेज हवा तो मूसलाधार बारिश तीन बजे तो जमकर पत्थर पडा जिससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा। तेज बरसात से अहरौरा नगर पालिका की सड़क नाले में तब्दील हो गई जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी ओर घंटे भर पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अहरौरा मिर्जापुर  मंगलवार का मौसम अजीब था कभी गरज तड़क कभी तेज हवा तो मूसलाधार बारिश तीन बजे तो जमकर पत्थर पडा जिससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा। तेज बरसात से अहरौरा नगर पालिका की सड़क नाले में तब्दील हो गई जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी ओर घंटे भर पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा।

मगंलवार सुबह पांच बजे से जो मौसम खराब हुआ की पूरे दिन पानी बरसता रहा।
सुबह तेज गरज तड़क के साथ तेज हवाओं के बीच बरसात हुई जो आठ बजाते बजते खुल गए फिर हल्की हल्की बारिश हुई तीन बजे तो एक दम चारों तरफ अंधेरा हो गया और तेज गरज तड़क के साथ मुसलाधार बारिश शुरु हो गई इसी बीच पत्थर भी पड़ने लगा। जिससे जो जहां था वहीं रूक गया।

पहाड़ों से नदिया चलने लगीं खेतों में पानी भर गया। फसल लोट गई जिससे किसानों को भी भारी नुकसान हुआ। नगर पालिका क्षेत्र में स्थित प्रमुख सड़क पर घुटने भर पानी चलने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया ओर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।