Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: रिलायबल एकेडमी कपासन को राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 07/10/2025 03:12:59 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 07/10/2025 03:12:59 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: रिलायबल एकेडमी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान बांसवाड़ा में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में कपासन के रिलायबल एकेडमी की छात्राओं

विस्तार

राजस्थान: रिलायबल एकेडमी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान बांसवाड़ा में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में कपासन के रिलायबल एकेडमी की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गत दिनों कपासन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बांसवाड़ा में आयोजित हुई प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक का नेतृत्व किया । प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया इसमें प्रथम स्थान पर ऋषभदेव शाखा ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान कपासन शाखा ने प्राप्त किया।

 विद्यालय की इस टीम में हिना दलावा, मानसी बारेगामा, शीतल शर्मा, दिव्यांशी सुथार, दिव्यांशी भांड, पायल कुमावत, सुगना जाट, साक्षी भट्ट सदस्य थीं। सभी छात्राओं ने अपनी इस सफलता का संपूर्ण श्रेय अपने गुरु श्री हंसदास साधु को दिया। इस दौरान टीम प्रभारी अरुण नायक, सुनीता बारेगामा, पूजा बारेगामा उपस्थित थे । कपासन शाखा के बादशाह सिंह, अशोक शर्मा, नंदलाल बोहरा ने भी इस आयोजन में भाग लिया।