Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कोटपूतली में स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित, 300 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 29/12/2025 03:32:59 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 29/12/2025 03:32:59 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली निकटवर्ती पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टे

विस्तार

राजस्थान: कोटपूतली निकटवर्ती पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टेस्ट का उद्देश्य विशेष छात्रवृत्ति और पुरूस्कार प्रदान करना था। टेस्ट में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के करीब 300 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य शिल्पा सिंह ने बताया कि पढ़ाई हमारे जीवन का ना केवल अहम हिस्सा होती है बल्कि व्यवहारिक जीवन के साथ आगे बढ़ने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को उनकी क्षमताओं के आधार पर विशेष छात्रवृत्ति और पुरूस्कार प्रदान करना है।

 कई बार प्रतिभावान बच्चे पैसों की कमी के कारण पढाई से वंचित रह जाते हैं। इस टेस्ट को कराने का हमारा यही उदेश्य है की प्रतिभाशाली बच्चों को अच्छी पढाई का मौका मिले। जिससे कि वो शिक्षा लेने के सपने को साकार कर सके। विद्यालय मैनेजमेंट का मानना है कि उनका उद्देश्य छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। ताकि वे आगे चलकर जीवन सफलता प्राप्त कर सकें। टेस्ट में कक्षा नर्सरी से लेकर 11 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया है।