Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मॉडल स्कूल में साइबर क्राइम पर सेमिनार, बच्चों को दी गई सतर्क रहने की सीख

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 08/10/2025 10:28:38 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 08/10/2025 10:28:38 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: प्रधानाचार्य भेरू लाल वीरवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन में स्थानीय पुलिस थाना के तत्वावधान में साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को अवगत करा जागरूक करने के क्रम में कपासन पुलिस थाने से सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बच्चों को

विस्तार

राजस्थान: प्रधानाचार्य भेरू लाल वीरवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन में स्थानीय पुलिस थाना के तत्वावधान में साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को अवगत करा जागरूक करने के क्रम में कपासन पुलिस थाने से सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बच्चों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध किस प्रकार से होते है,फ्रॉड कॉल,वीडियो कॉल अनजान लिंक आदि के द्वारा होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान सी आई द्वारा बच्चों को मोबाइल उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत करवाया और छोटी छोटी सावधानियों का उपयोग कर कैसे बड़े अपराध का शिकार होने से बचा जा सकता हैं। इसके बारे में भी बताया।सेमिनार में पुलिस चौकी कपासन के पुलिस कर्मी जितेंद्र गुर्जर के साथ विद्यालय स्टाफ गण उपस्थित रहे।