Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने महाराजा अजमीढ़ की जयंती धूमधाम से मनाई

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 08/10/2025 10:56:42 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 08/10/2025 10:56:42 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती और शरद पूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को मनाया गया।इस अवसर पर खाई की गली स्थित माता जी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।

विस्तार

राजस्थान: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती और शरद पूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को मनाया गया।इस अवसर पर खाई की गली स्थित माता जी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। राहुल मिरिण्डिया ने बताया कि यात्रा में माला की बोली रामनिवास,श्रीनिवास,महेश धूपड़ ने 1 लाख 25 हजार रुपये लगाई। कलश यात्रा में सभी कलश धारी महिलाओं को उपहार स्वरूप बैग पुरुषोत्तम,पंकज कुकरा ने दिए।प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पुरषोतम,पंकज कुकरा और रामनिवास, श्रीनिवास,महेश धूपड़ रहे।शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए समाज भवन पहुंची ।इस शोभा यात्रा के दौरान नवदुर्गा,राधा कृष्णा,शिव पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई।शोभा यात्रा के दौरान पुरुष व महिला भजन मंडली की ओर से मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।पुरुषो में दामोदर मांडण, अप्पू अग्रोया, भिवराज सोनी,दीपक अग्रोया,विष्णु मौसूण ने शानदार भजन गाए। 

महिलाओ में भजनों की प्रस्तुति राधा अग्रोया,मधु सहदेव,इंदुबाला सोनी,सुमित्रा डावर,मंजू देवी ने दी।इस दौरान समाज भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व झांकियां में शामिल बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया।शोभयात्रा के दौरान कलशधारी महिलाओं को बैग देकर सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा में समाज की युवतियों द्वारा अलग से ड्रेस कोड का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान भांगड़े के साथ ताल से ताल मिलाकर समाज की बच्चियों ने शोभा यात्रा में आनंद लिया। शोभा यात्रा में समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन,महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी,पूर्व पोतेदार दामोदर प्रसाद मांडन,सत्यनारायण डावर,चंदनमल रोड़ा,सुखदेव कड़ेल,गोपीकिशन अग्रोया, बाबूलाल भवन,छोटमल मांडन,महेंद्र रोड़ा,दीपक डाँवर,सुरेंद्र मांडन,नरेंद्र बदलिया, राकेश मोसून,प्रमोद मांडन,बजरंग मांडन,नरेंद्र भवन,राहुल मिरिंडिया,दीपक अग्रोया, राम प्रसाद सहदेव ,मनीष डावर,योगेश मोसून,राजेन्द्र रोडा,कमल मौसूण ,ऋषि कुकरा, उत्तम ढल्ला आदि ने सहयोग किया। मंच संचालन राकेश मौसूण,मनीष डाँवर ने किया।पूरे कार्यक्रम का यूट्यूब पर प्रसारण संचालक अशोक कांग्सिया ने किया।‌