Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर मनाईं मांगें, इंटर डिस्कॉम तबादला नीति लागू करने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपा

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 07/10/2025 11:22:24 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 07/10/2025 11:22:24 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर मनाईं मांगें, इंटर डिस्कॉम तबादला नीति लागू करने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपा

विस्तार

राजस्थान: विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर मनाईं मांगें, इंटर डिस्कॉम तबादला नीति लागू करने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपाराजस्थान:  दिनांक 06/10/2025 को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विभाग के प्रबंध निदेशक त्वं अध्यक्ष के नाम विभाग के अधीक्षण अभियंता महोदय एवं श्रीमान जिला क्लेक्टर महोद‌या को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया व एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया जिसमें हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमे इन्टर डिस्कॉम तबादला नीति लाजु करवाने हेतु, 2400 ग्रेड पे नियुक्ती तिथि से जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर सभी डिस्कोंम में लागू किया जावें,। विद्युत विभाग आपात कालीन सेवा में है इसलिए हर कर्मचारी को हाई ड्‌यूटी भत्ता मिले, बिजली कर्मचारियों के लिए फ्री बिजली कि जाये, सभी कर्मचारियों को साइकिल भत्ता के स्थान पर मोटर साइकिल भत्ता दिया जाये, पांचो विद्युत निगयों में RGHS का लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति मिले, सहित विभिन्न मांगों पर के लिए ज्ञापन यापन दिया गया।

जयपुर सम्भांग अध्यक्ष महेवा गुर्जर, कोटपुतली सब डिविजन अध्यदक्ष सवाई सिंह जाट, बडरोड रामीण से संतोष कुमावत, बहरोड शहर से पवन यादव नीमगणा से सेवानंद, नारायणपुर से प्रकाश, हीरालाल, हकीम, संजय, बान‌सूर से नागपाल यादव, किस विराटनगर से तेजपाल दाममा, धर्मेन्द्र, पावटा से देवीलाल जाखड, पकंज जाट, मुकेश चौहान, नारेहडा से सुभाष यादव, हरिसिंह, सुनील मंत्रालय कर्मचारी अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, रामनगर से इसतीश, सुमित, रूपसिंह अनिल, कुरुराम, प्रकाश, महेश, पुष्कर, संदीप, मोहन, कृष्ण, विवेक सुरेन्द्र फोजी एवं सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहें।
अगर मांगे नहीं मानी तो 15.10.2022 को जोधपुर डिस्कॉम स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा !