-
☰
उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में हुई 16 वर्षीय नाबालिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से करीब 300 मीटर दूर पांडेयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कूल बस ने मोनू को जोरदार टक्कर मार दी। चालक ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोनू गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से करीब 300 मीटर दूर पांडेयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कूल बस ने मोनू को जोरदार टक्कर मार दी। चालक ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोनू गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद रोते बिलखते परिजनपुलिस ने बताया कि बस और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मोनू अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। उनकी मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्कूल बसों की मनमानी और तेज रफ्तार पर सख्त रोक लगाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास