-
☰
उत्तर प्रदेश: डॉक्टर्स गेट-टुगेदर व CME कार्यक्रम में चिकित्सा ज्ञान और शायरी का संगम, डॉ. अशोक सिंह की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गोंडा डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक भव्य डॉक्टर्स गेट-टुगेदर व सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जनपद के सॉलिटेयर रिसॉर्ट में सफलतापूर्वक किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गोंडा डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक भव्य डॉक्टर्स गेट-टुगेदर व सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जनपद के सॉलिटेयर रिसॉर्ट में सफलतापूर्वक किया गया। मानसिक बीमारियों को लेकर जन मानस में भ्रम पर बनगांव तरबगंज गोन्डा के मनमित्र मनोचिकित्सा केन्द्र गोन्डा के संचालक डॉ अशोक सिंह मनमित्र मनोचिकित्सक ने व्याख्यान दिया। डॉ अशोक सिँह की शायरी ने लोगों मे जोरदार उत्साह भर दिया। "सूरज मेरी चौखट से भले निकले न सही इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और तकनीकों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की शुरूवात डॉ एजाज हुसैन खान (M.B.B.S,M.S.) ई. एन टी सर्जन ने की और एलर्जिक राइनाइटिस के बारे में विस्तृत जानकारी दी सभी प्रतिभागियों ने जिसमें मुख्य रूप से , डॉ अशोक सिंह, डॉ ए के जायसवाल, डॉ डी एन सिंह,डॉ रजोउल्ला खान, डॉ मसूद सिद्दीकी, डॉ एजाज हुसैन,डॉ डी एम खान, डॉ रिजवान खान, डॉ नूर मोहम्मद खान, डॉ एजाज हुसैन खान, डॉ शबान खान,डाँ शाहिद खान, डॉ शादाब जमा खान, डॉ फारुख सगीर, डॉ एहतरामुल्ला हाशमी, डॉ सुधीर कुमार मौर्या, डॉ अनवार खान,डॉ सत्यजीत मौर्या,डॉ मोहम्मद वसीम, डॉ आफताब आलम,डॉ गजेंद्र,डॉ नसीम खान,डॉ जफर अशफाक,डॉ फहीम यावर आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। गेट-टुगेदर सत्र में चिकित्सकों को एक-दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, सहयोग के अवसर तलाशने और समुदाय के रूप में एकजुट होने का अवसर प्राप्त हुआ डॉ अशोक सिंह की शायरी ने कार्यक्रम को और यादगार बनाया। गोंडा डॉक्टर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ संयोजक सदस्य डॉ रजीउल्ला खान ने कहा, यह आयोजन चिकित्सा समुदाय को एक मंच प्रदान करता है जहां वे न केवल ज्ञान अर्जन कर सकते हैं, बल्कि आपसी सहयोग और समन्वय को भी मजबूत कर सकते हैं। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मेरे दम से भी उजाला है मेरे घर ही सही" डॉ अशोक सिँह जी शेरो शायरी मे भी सुर्खियों मे छाए रहते हैं।
डॉ एजाज हुसैन खान ने बताया कि एलर्जिक राइनाइटिस, जिसे आमतौर नाक की एलर्जी के रूप में जाना जाता है, एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो धूल,
पराग, पालतू जानवरों की रूसी, या अन्य एलर्जी कारकों के संपर्क में आने से होती है।
यह नाक में खुजली, छींक, नाक बहना, और आंखों में जलन जैसे लक्षणों का कारण बनती है। मौसम परिवर्तन, प्रदूषण और जीवनशैली में बदलाव के कारण यह समस्या भारत में तेजी से बढ़ रही है कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिले के वरिष्ठमनोचिकित्सक
डॉ अशोक सिंह द्वारा मानसिक रोग के रोगियों में मौजूद भांतियों पे चर्चा किया गया।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास