Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: थाना मूलगंज क्षेत्र के अंतर्गत बिसात खाना बाजार के पास हुआ बड़ा धमाका

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Faiz Ahmad , Date: 09/10/2025 11:29:01 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Faiz Ahmad ,
  • Date:
  • 09/10/2025 11:29:01 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शहर के दिल में मेस्टन रोड पर धमाका मिश्री बाजार में आज कुछ ऐसा हुआ कि सबके होश उड़ गये। शाम को जब लोग खरीदारी करने में व्यस्त थे तभी अचानक दो स्कूटी में धमाका हो गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शहर के दिल में मेस्टन रोड पर धमाका मिश्री बाजार में आज कुछ ऐसा हुआ कि सबके होश उड़ गये। शाम को जब लोग खरीदारी करने में व्यस्त थे तभी अचानक दो स्कूटी में धमाका हो गया। धमाका इतना तेज़ था कि बाजार की दुकानें उड़ गईं फुटपाथ पर सामान बिखर गया और आसपास के घरों के शीशे तक चटख गये। क्या था विस्फोट का कारण? पटाखे, सिलेंडर या कुछ और?  ये सवाल हर किसी के दिमाग में है। शुरुआत में यही अंदाजा था कि शायद स्कूटी में पटाखे भरे थे या फिर गली में सिलेंडर फट गया। लेकिन पुलिस अभी तक मूल कारण का खुलासा नहीं कर पाई है। इस धमाके में 9 लोग घायल हुये हैं, जिनमें से कुछ की हालत गम्भीर है। 70 साल की सुहाना, 60 साल का अब्दुल और 50 साल के अश्वनी कुमार जैसे लोग जिनका शरीर जल चुका है। ये सभी लोग अस्पताल रेफर किये गये हैं। बाकी दो घायलों को हल्की चोटें आई हैं। बाजार में मची अफरातफरी एक पल में सड़क पर चीख पुकार और दुकानों के टुकड़े कोई जानता भी नहीं था कि क्या है।