Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश में फरार आरोपी अर्जुन राम गंगा पुल के पास से गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 07/10/2025 11:09:49 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 07/10/2025 11:09:49 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर  जिले में कानून के शिकंजे से अपराधी अब नहीं बच पा रहे हैं। जमानियां थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरका

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर  जिले में कानून के शिकंजे से अपराधी अब नहीं बच पा रहे हैं। जमानियां थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार गंगा पुल के पास से धर दबोचा। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अर्जुन राम(29) पुत्र मामु राम , निवासी लोदीपुर, कस्बा जमानियां, जनपद गाजीपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 353/2025, धारा 65(1), 351(3) बीएनएस व 5n/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

 बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने की कोशिश की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। सोमवार को जैसे ही सूचना मिली, टीम ने बिना देर किए कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थाना जमानियां मय टीम शामिल रहे।