Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: घटे GST पर भाजपा ने व्यापारियों संग मनाया धन्यवाद सम्मेलन, बोले सांसद – मोदी सरकार का दीपावली तोहफा

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 07/10/2025 10:54:07 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 07/10/2025 10:54:07 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी मड़िहान विधानसभा का घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के साथ व्यापारियों का सम्मेलन अहरौरा मंडल के गोकुलधाम में सोमवार को शाम 4:00 बजे संपन्न हुआ,

विस्तार

उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी मड़िहान विधानसभा का घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के साथ व्यापारियों का सम्मेलन अहरौरा मंडल के गोकुलधाम में सोमवार को शाम 4:00 बजे संपन्न हुआ, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद बिंद द्वारा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह से लेकर रात तक दिनचर्या में खर्च करने वाली सभी सामग्री के रेट 22 सितंबर से कम हुए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा 15 अगस्त को लाल किला से सभी देशवासियों के हर वर्ग को पूर्व में लगे GST का स्लैब कम कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को कम रेट में सामान पहुंचे जिससे उनकी बचत होगी, इस तरह से बचत कर देशवासियों को  दीपावली का तोहफा दिया। मड़िहान के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जीएसटी घटना के कारण दो पहिया वाहन बड़े वहां से लेकर रोजमर्रा की चीज जो 12 परसेंट से 5 परसेंट पर आ गई है  खाद्य सामग्री भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सीमेंट पर भी जीएसटी घटी ह, 

 जिससे 30 से 40 रुपए पर बोरी छूट मिली है जिससे आम आदमी को लाभ मिला है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में मड़िहान विधानसभा के जीएसटी के संयोजक इंसपटेल ,मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, अनूप जायसवाल, सुनीता देवी, पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, विनोद पटेल, नवीन पटेल,, सुरेश जयसवाल,पारसनाथ केसरी, छांगुर प्रसाद, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उमाशंकर प्रजापति, माखन सिंह,आशुतोष गिरी राजकुमारी सहित अहरौरा ,अदालहट, शक्तेशगढ़ एवं राजगढ़ मंडल के व्यापारिक बंधु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।