Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: दिन में हाउस अरेस्ट की शिकायत, रात में मुशायरे की महफ़िल में झूमे सपा नेता

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 06/10/2025 12:28:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 06/10/2025 12:28:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शहर में हुए बवाल की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने संवेदना की राजनीति को भी ‘कला’ का रूप दे दिया। दिन में प्रशासन से जूझने और हाउस अरेस्ट की शिकायत करने वाले सपा नेता रात ढलते ही मुशायरे की महफ़िल में ग़ज़लों पर झूमते नज़र आए। जनता ने कहा “ये दर्द नहीं, अदाकारी है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शहर में हुए बवाल की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने संवेदना की राजनीति को भी ‘कला’ का रूप दे दिया। दिन में प्रशासन से जूझने और हाउस अरेस्ट की शिकायत करने वाले सपा नेता रात ढलते ही मुशायरे की महफ़िल में ग़ज़लों पर झूमते नज़र आए। जनता ने कहा “ये दर्द नहीं, अदाकारी है। हाउस अरेस्ट की दुहाई, शाम होते ही ‘एक शाम एकता के नाम’ शनिवार सुबह सपा का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुस्लिम समुदाय से मुलाकात और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के लिए तैयार था। शहर के सपा नेताओं ने दिनभर सोशल मीडिया पर संदेश उड़ाए कि उन्हें “हाउस अरेस्ट कर लिया गया है, आवाज़ उठाने से रोका जा रहा है”। लेकिन रात के साए गिरते ही वही नेता “एक शाम एकता के नाम” मुशायरे में पहुँचे। जहाँ तालियाँ भी थीं, शेर भी, और “वाह-वाह” की गूँज भी। मुशायरे में सियासी सुर, ‘दर्द’ की जगह दी ग़ज़ल ने ली सिविल लाइंस स्थित आईएमए हाल में आयोजित मुशायरे में सपा के नेता डॉ. अनीस बेग मेज़बान बने। कवि आरिश रईस, शाश्वत, मणिका दुबे, शारिक कैफ, मध्यम सक्सेना, वसीम नाज़िर, मोहन मुंतजिर, सलमान सईद, कमल शर्मा जैसे शायरों ने समां बाँध दिया।