-
☰
उत्तर प्रदेश: दुद्धी के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का विरोध करते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील में बुधवार को दुद्धी बार व सिविल बार एवं आइलाज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जुता फेकने वाले अधिवक्ता के विरोध में एसडीएम दुद्धी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील में बुधवार को दुद्धी बार व सिविल बार एवं आइलाज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जुता फेकने वाले अधिवक्ता के विरोध में एसडीएम दुद्धी को मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन देते हुए दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव व सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम विभिन्न संगठनों के लोग देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की संभावना घटना की तीव्र निंदा करते हैं. यह कोई अस्तित्व जताने या विरोध दर्ज कराने का तरीका नहीं है, बल्कि सारे गणराज्य के संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है. हमें गहरी चिंता है कि कुछ ताकतवर राष्ट्रवाद संगठन के नाम पर देश की संस्थाओं को कमजोर करने और समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है। हम देश के नागरिकों से अपील करते हैं कि ऐसे बांटने वाले और अपमानजनक कामों को ठुकराना और इस जूता फेंकने वाले अधिवक्ता पर लगाकर तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए केंद्र सरकार मुख्य न्यायाधीश माननीय बी.आर गवाई को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें और सही सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के शक्ति से निपटा जाए. इसके साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सहमति के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने का पर्याप्त कदम उठाएं। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, रामेश्वर राव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.वहीं दुद्धी बार के कुछ अधिवक्ताओं ने अपने अध्यक्ष पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अपने सदन की बगैर अनुमति के कुछ लोगों के बहकावे में एक अधिवक्ता के विरुद्ध ज्ञापन दिए है. जो बिल्कुल गलत है. इस पर पीयूष अग्रहरि सहित अन्य अधिवक्ता ने आपत्ति दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास