-
☰
उत्तर प्रदेश: दुल्लहपुर थाना पुलिस ने आठ शातिर अपराधियों को दबोचा, अपराध जगत में मचा हड़कंप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी दुल्लहपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई कर अपराध जगत में सनसनी फैला दी है। थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी दुल्लहपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई कर अपराध जगत में सनसनी फैला दी है। थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम ने सोमवार को मु0अ0सं0 236/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 110, 191(2) बीएनएस से जुड़े आठ शातिर अभियुक्तों को धर-दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची अभिषेक यादव पुत्र केदार यादव, ग्राम सिखड़ी, थाना दुल्लहपुर,सरवन पासवान पुत्र स्व. रामजनम पासवान, ग्राम महुवारी, थाना नोनहरा, रोशन यादव पुत्र वकील यादव, ग्राम महेर, थाना बिरनो,दीनदयाल राजभर पुत्र रामपूजन राजभर, ग्राम विजहरा, थाना दुल्लहपुर, विशाल राजभर पुत्र लालमन राजभर, ग्राम विजहरा, थाना दुल्लहपुर, विशेख उर्फ बब्बी पुत्र परमेश राजभर, ग्राम विजहरा, थाना दुल्लहपुर, विशाल राजभर पुत्र रामस्वरूप राजभर, ग्राम विजहरा, थाना दुल्लहपुर, राकेश राजभर पुत्र पारस राजभर, ग्राम विजहरा, थाना दुल्लहपुर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रीमन नारायण पाठक मय पुलिस टीम शामिल रहे।
उपनिरीक्षक श्रीमन नारायण पाठक के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को अग्रेतर संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से थाना परिसर स्थित जनसुनवाई हेल्प डेस्क से बीएनएसएस की धारा 170/135/126 में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और स्थानीय स्तर पर विवाद व अव्यवस्था फैलाने में लिप्त बताए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में खलबली मच गई है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास