Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: युवक की गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला, वाराणसी में चल रहा इलाज

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 08/10/2025 11:39:54 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 08/10/2025 11:39:54 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी  चौकी अंतर्गत रामरसही सोनवर्षा में स्थित सिवान में बने मकान के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोए 27 वर्षीय विशाल पटेल पुत्र स्व अशोक पटेल के

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी  चौकी अंतर्गत रामरसही सोनवर्षा में स्थित सिवान में बने मकान के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोए 27 वर्षीय विशाल पटेल पुत्र स्व अशोक पटेल के गर्दन पर अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार की रात्रि में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, शोर मचाने  पर हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पहुंचे उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की रामरसही गांव के सिवान में विशाल पटेल मकान बनाकर अपनी दादी व भाई बहन के साथ रहता है। सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे विशाल सबके साथ घर के बरामदे में बाहर सोया था की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गर्दन पर पीठ की तरफ हमला कर दिया दो चाकू उसके गर्दन पर लगा है।

चाकू लगने के बाद विशाल जगा और हमलावर को पकड़ना चाहा और शोर मचाया शोर मचाते ही  वह धान के खेत से  रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले ।घटना की जानकारी गांव में मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना देने के बाद घायल विशाल को इलाज के लिए लेकर वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय चले गए।विशाल पटेल के माता  शान्ति देवी पिता अशोक पटेल दोनों लोगों का एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो चुका है।विशाल गांव के सिवान में मकान बनाकर दादी पुन्नी देवी तथा बहन के साथ सोया हुआ था।
एस आई  कृष्ण सिंह ने बताया की घायल की स्थिति ठीक है वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं अभी तहरीर नहीं मिली है।