-
☰
उत्तर प्रदेश: बहन ने प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी,5 भाइयों ने साजिश के तहत पति-पत्नी की कर दी हत्या, गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: घर से भाग कर प्रेमी के साथ शादी रचाने से नाराज पटना बिहार के रहने वाले पांच भाइयों ने मिलकर बहन और उसके पति की साजिश के तहत हत्या कर दी. हत्या के पश्चात दोनों के शवों को सोनभद्र
विस्तार
उत्तर प्रदेश: घर से भाग कर प्रेमी के साथ शादी रचाने से नाराज पटना बिहार के रहने वाले पांच भाइयों ने मिलकर बहन और उसके पति की साजिश के तहत हत्या कर दी. हत्या के पश्चात दोनों के शवों को सोनभद्र जिले के अलग-अलग जगह के जंगलों में फ़ेंक कर फरार हो गए थे. बताते चलें कि बीते 24 सितंबर 2025 को सोनभद्र जिले के हाथी नालाथाना क्षेत्र अंतर्गत खोखा के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरी चोट आने के मिलने के पश्चात पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर महिला की पहचान में जुट गई थी। बीते 6 अक्टूबर को हाथी नाला से आगे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के जंगल में एक युवक के शव का कंकाल बरामद हुआ था. डीएनए जांच में पता चला कि यह शव पटना जिले के नौबतपुर निवासी दुक्खन साव के होने की पुष्टि हुई. वहीं हाथी नाला से बरामद शव की पहचान उसकी पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई. इस घटना का मुकदमा गुजरात में गुमशुदगी का दर्ज था. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह मामला झूठी आन के लिए के लिए हत्या का है। मृतक दुक्खन अपने ही गांव की पड़ोसी मुन्नी को घर से भगा कर गुजरात ले गया था, जहां दोनों ने अपने ही में शादी रचा ली थी. इस घटना के मुन्नी के घर वाले काफी नाराज थे.अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए साजिश के तहत दोनों की हत्या करने का षड्यंत्र रची. दोनों की शादी होने के बाद मुन्नी की एक भाई ने दोनों की धूमधाम से शादी करने की बात कही और उसे घर आने को कहा. इस पर गुजरात में ही रह रहे मुन्नी के दो भाई उन्हें लेकर ट्रेन से मिर्जापुर तक आए. यहां से सभी पिकअप में सवार होकर पटना अपने गांव जाने लगे। रास्ते में ही हाथीनाला के जंगल में शौच जाने की बात कह कर वाहन रोका और फिर मुन्नी और उसके पति दुक्खन की हत्या कर दी. घटना की अंजाम के बाद मुन्नी के शव को खोखा जंगल में और उसके पति दुक्खन का शव रजखड़ घाटी में फेंक दिया था. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के अनुसार, इस घटना में शामिल मुन्ना कुमार 22 वर्ष, व राहुल उर्फ सिद्धार्थ 28 वर्ष निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना बिहार को सोनभद्र जिले के हाथीनाला तिराहे से आगे रेणुकूट रोड पर गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके तीन भाई अवधेश, राकेश और मुकेश की तलाश की जा रही है. इस घटना के दौरान एक प्रयुक्त पिकअप भी बरामद किया गया है. इस घटना को अंजाम देने वालों में पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडे के नेतृत्व में हाथीनाला के प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह, एसओ जी/ सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जी चौबे समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास