-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के जमसड़ा गांव में हैंडपंप और ट्यूबवेल से निकल रही मछलियां, ग्रामीण दहशत में
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के जमसड़ा गांव में भारी बारिश के बाद हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछलियां निकल रही हैं. करीब 20-25 घरों में सिंघी, टेगना जैसी छोटी मछलियां पीले और दुर्गंधयुक्त
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के जमसड़ा गांव में भारी बारिश के बाद हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछलियां निकल रही हैं. करीब 20-25 घरों में सिंघी, टेगना जैसी छोटी मछलियां पीले और दुर्गंधयुक्त पानी के साथ आ रही हैं. ग्रामीण हैरान हैं और प्रदूषित पानी से खाना बनाने और पीने को मजबूर हैंउत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोगों के हैंडपंप और पंप सेट से मछलियां निकल रही हैं. मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसडा गांव से सामने आया है, जहां पर बीते दो-तीन दिन हुई लगातार बारिश के बाद करीब 20 से 25 परिवार के हैंड पंप और उनके पंप सेट से लगातार मछलियां निकल रही हैं. गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसडा गांव में ये नजारा पिछले दो दिनों से देखने को मिल रहा है. यहां लोगों के हैंड पंप और ट्यूबवेल से पीला पानी और साथ ही मछलियां निकल रही हैं। गाजीपुर में तीन दिन लगातार बारिश हुई और बारिश के बाद से ही जमसवाड़ा गांव के करीब 20 से 25 घरों के हैंड पंप और ट्यूबवेल से अलग-अलग तरह की मछलियां निकल रही हैं. गांव के रहने वाले नंदू कुशवाहा, जिन्होंने लगभग 25 से 30 साल पहले ट्यूबवेल लगाया था. उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर की सुबह उनके ट्यूबवेल से करीब सवा किलो मछलियां निकलीं। गांव वालों ने क्या बताया? इनमें सिंघी, टेगना, गिरई और गोईजा निकलीं, इन मछलियों का साइज छोटा है. नंदू कुशवाहा ने कहा कि कल सवा किलो तो आज आधा किलो मछली निकली, जिसे देखने के लिए लोग जुट गए. उन्होंने बताया कि इस तरह की मछली निकालने की घटना बारिश होने के बाद से शुरू हुई है. पहले उनके ट्यूबेल से पीले रंग का गंदा पानी निकलना शुरू हुआ और फिर उसके साथ मछलियां आनी शुरू हो गई 20 से 25 घरों में आ रहा पीला पानी इसी तरह सीता कुशवाहा के ट्यूबवेल से भी मछलियां निकलने की घटना सामने आई. वहीं प्रमिला देवी ने बताया कि जब मैं नहाने गई तो मेरे चार नंबर के हैंडपंप से तीन छोटी मछलियां बाल्टी में आ गईं. गांव की चंपा देवी ने भी बताया कि मेरे हाथ पर भी मछली निकल आई, जिसे देख मैं दंग रह गई. ग्रामीणों ने बताया कि 4 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जमसड़ा ग्राम सभा के लगभग 20 से 25 घरों में हैंडपंप का पानी पूरी तरह से प्रदूषित, पीला और दुर्गंधयुक्त हो गया है. यहां तक कि पालतू जानवर भी इस पानी को पीने से इनकार कर रहे हैं, जिसके चलते अब लोग खाना बनाने और पीने के लिए आरओ का पानी मंगाने को मजबूर हैं।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास