-
☰
उत्तर प्रदेश: नाबालिक प्रकरण में बाल अपचारी हिरासत में, 14 व्यक्तियों पर BNSS में चालान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना कोतवाली देहात में दिनांक 23.10.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध उनकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म, धमकी एवं गाली
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना कोतवाली देहात में दिनांक 23.10.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध उनकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म, धमकी एवं गाली-गलौज से संबंधित प्रकरण में लिखित तहरीर दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में उप-निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19.11.2025 को घटना से संबंधित बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय/बाल सुधार गृह प्रेषित किया गया। 2. जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु 14 व्यक्तियों का बीएनएसएस की धारा 170/126/135 में चालान जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु की जा रही सतत पुलिस कार्रवाई के अंतर्गत विभिन्न थानों द्वारा कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170/126/135 में चालान किया गया।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु.अ.सं. 472/2025 धारा 137(2), 87, 64, 89, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट तथा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थानावार विवरण निम्नानुसार है थाना चालान संख्या थाना कोतवाली कटरा 02
थाना कछवां 02 थाना लालगंज 02 थाना संत नगर 01 अहरौरा 07