Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मंदिर के पास दो युवकों में भिड़ंत: दोनों पक्षों की शिकायत, मुनीश पर केस दर्ज

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 22/11/2025 10:30:03 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 22/11/2025 10:30:03 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शाही थाना क्षेत्र के हल्दी कला गांव में गुरुवार को दो युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। अंतराम पुत्र नत्थूलाल ने गांव के ही मुनीश पुत्र ज्ञानी कश्यप पर मारपीट करने और

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शाही थाना क्षेत्र के हल्दी कला गांव में गुरुवार को दो युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। अंतराम पुत्र नत्थूलाल ने गांव के ही मुनीश पुत्र ज्ञानी कश्यप पर मारपीट करने और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं, मुनीश ने मीरगंज सीओ अजय कुमार को शिकायत देकर हल्दी कला चौकी पर तैनात एक दीवान द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।अंतराम ने बताया कि वह गांव में शंकर भगवान की मूर्ति के पास बैठा था, तभी मुनीश वहां आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अंतराम ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुनीश मौके से फरार हो गया।

अंतराम के अनुसार, जब वह शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंचा, तो मुनीश भी वहां आ गया और दोबारा उससे मारपीट की। आरोप है कि मुनीश ने चौकी के अंदर ही दीवार पर सिर मारकर खुद को घायल कर लिया, ताकि अंतराम को झूठे केस में फंसाया जा सके। जाते समय उसने धमकी भी दी। वहीं, मुनीश ने अपनी तहरीर में कहा कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। उसका आरोप है कि जब अंतराम शिकायत करने चौकी पहुंचा, तो वहां तैनात दीवान ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गया। शाही थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि मुनीश ने झूठा प्रार्थना पत्र दिया है और खुद को घायल किया है। अंतराम की तहरीर के आधार पर मुनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

21/11/2025
21/11/2025
13/11/2025
07/11/2025
21/10/2025
18/10/2025
16/10/2025
04/10/2025
04/10/2025
04/10/2025
04/10/2025