-
☰
उत्तर प्रदेश: कायस्थ महासभा ने 23 अक्टूबर को चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा में बड़ी भागीदारी का आमंत्रण दिया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने सहकारी आमघाट कालोनी,तिलकनगर कालोनी,गौतमबुद्ध कालोनी,और सकलेनाबाद मुहल्ले में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वजातीय बंधुओं से सम्पर्क कर दिनांक 23अक्टूबर को निकलने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने सहकारी आमघाट कालोनी,तिलकनगर कालोनी,गौतमबुद्ध कालोनी,और सकलेनाबाद मुहल्ले में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वजातीय बंधुओं से सम्पर्क कर दिनांक 23अक्टूबर को निकलने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने समाज की महिलाओं से भी इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील किया।इस दौरान महासभा के वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव के सकलेनाबाद स्थित आवास पर बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा विरासत में मिले गौरवशाली इतिहास को सहेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जितना गौरवशाली इतिहास हमारे समाज का है शायद ही किसी समाज का हो। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, डॉ सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेन्द्र बाबू, लोकनायक जयप्रकाश नारायण,डॉ. सम्पूर्णानन्द,शहीद खुदीराम बोस,लालबहादुर शास्त्री, सम्पूर्णानंद,मुंशी प्रेमचंद,गणेश शंकर विद्यार्थी आदि तमाम महापुरुषों की चर्चा करते हुए कहा कि जो समाज अपने पुरखों को भूल जाता है उसका वजूद स्वत: समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की उपेक्षा के चलते हमारी पहचान संकट में है। हमें अपने पुरखों के सम्मान और अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा।हमें आपसी मतभेद भूलकर एक होना होगा। संगठित होने में ही हम सब की भलाई है।इस जन सम्पर्क कार्यक्रम और बैठक में मुख्य रूप से आनन्द शंकर श्रीवास्तव,गुलाब लाल श्रीवास्तव,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार,डॉ सुधीर श्रीवास्तव,राजू श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव,श्री प्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।
बिहार: जमीनी विवाद में युवक जख्मी, मारपीट का वीडियो वायरल
गुजरात: व्यापारी गौरांग पटेल के साथ लूटपाट, 4 दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं
उत्तर प्रदेश: नरेंद्र भाटी बने जनता की आवाज़, ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर लोगों से की मुलाक़ात
राजस्थान: बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में पल्स हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन
महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ में विश्व सूचना का अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन