-
☰
उत्तर प्रदेश: मोबाइल छिनौती का आरोप, सफाईकर्मी राम प्रकाश ने योगी सरकार पर उठाया सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: भाजपा एवं योगी की सरकार को सफाई कर्मी राम प्रकाश गुप्ता ने चुनौती दिया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: भाजपा एवं योगी की सरकार को सफाई कर्मी राम प्रकाश गुप्ता ने चुनौती दिया है। उसने कहा है कि जब योगी जी द्वारा दी गई मोबाइल की छिनैती हो जा रही है और उनके प्रशासनिक अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। छिनैती को खोई हुई बात करके रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं, तो आम आदमी की गति क्या होगी|मोदी-योगी जी की डबल इंजन की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। मैं तो बनिया होने के नाते भाजपा का कट्टर समर्थक तथा योगी और मोदी का दीवाना हूं, फिर भी मेरे साथ ऐसा हो रहा है और प्रशासन नहीं सुन रहा है। तीन दिनों से मुझे थानाअध्यक्ष करंडा दौड़ा रहे हैं। घटना तीन दिन पहले यानी 24 सितम्बर बर 2005 की है। राम प्रकाश गुप्ता पुत्र कमला गुप्ता सायं 7बजे मेदनीपुर बाजार से अपने घर सुआपुर चोचकपुर साइकिल से आते वक्त मेदनीपुर रामजनपुर के बीच 7बजे रात्रि मोबाइल नंबर 96 28 5279 83 मेरे मोबाइल पर फोन आया फोनऔर मैंने फोन रिसीव कर बात कर रहा था। तभी पीछे से तीन लोग एक ही दो पहिए वाहन पर आकर साइकिल में टक्कर मारते हुए हमारे हाथ से मोबाइल पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने छीन लिया और चोचकपुर की तरफ भागने में सफल रहा| हमने पीछा साइकिल से किया परंतु रात्रि का समय कुछ दिखाई नहीं दिया। मैं लीलापुर मढैया पहुंचकर किसी से मोबाइल मांग कर 112 नंबर पर फोन कर मदद मांगी पुलिस तो आई परंतु थाना पर आवेदन देने की बात कहकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली |प्रार्थी थाने पहुंचकर आवेदन दिया, परंतु करंडा थाने के जिम्मेदार सिपाही आवेदन लेने की जिम्मेदारी नहीं ले रहे थे। उनका कहना था छेनैती न लिखकर मोबाइल खोना लिखिए क्योंकि मोबाइल माननीय मोदी सरकार माननीय योगी सरकार के योजना के तहत आपके बच्चे को दी गई है। यह सरकारी मोबाइल है,परंतु राम प्रकाश गुप्ता का कहना था आप श्रीमान जी सच्चाई की आवाज को आप दबाना चाहते हैं |मेरी मोबाइल छिनती हुई है जो सत्य है।वही लिखूगा परंतु अपना पल्ला झाड़ते हुए आवेदन कंप्यूटर ऑफिस में टेबल पर रखने को कहा गया। यह बात किसी के माध्यम साहू समाज के जिला अध्यक्ष अरुण साहू को खबर लगी|उन्हें नागवर लगा वे तत्काल कप्तान गाजीपुर को पूरी बात से अवगत कराए, जिससे रात् में ही थाना अध्यक्ष महोदय 25,9,25 को सुबह 10:00 बजे थाने पर बुलाकर उसी आवेदन को जितेंद्र उपाध्याय नायब दरोगा जी को उचित कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंप दी|श्रीमान जी द्वारा प्रार्थी से यह कहा गया दिनांक 26, 9,25 को श्री रोहित यादव सिपाही से कार्रवाई की रसीद ले लीजिएगा| प्रशासनिक अधिकारी गाजीपुर के डांट फटकार के बावजूद नायाब दरोगा जितेंद्र उपाध्याय ने आज अपने मोबाइल से मोबाइल मेरी मोबाइल खोने की रिपोर्ट काफी दिया जो सरासर गलत है, जबकि मेरी मोबाइल की छिंनौती हुई है| इस सरकार में बिल्कुल शांति और अपराध मुक्त कहना गलत है,मेरा तो विश्वास ही उठ गया है। आम जनता के ऊपर क्या गुजरता है,वही जाने| पीड़ित का कहना कि अगर मोबाइल नहीं मिलेगी,तो मैं योगी जी से जाकर मिलूंगा।
बिहार: जमीनी विवाद में युवक जख्मी, मारपीट का वीडियो वायरल
गुजरात: व्यापारी गौरांग पटेल के साथ लूटपाट, 4 दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं
उत्तर प्रदेश: नरेंद्र भाटी बने जनता की आवाज़, ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर लोगों से की मुलाक़ात
राजस्थान: बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में पल्स हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन
महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ में विश्व सूचना का अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन