-
☰
उत्तर प्रदेश: झाड़ियों में मिली नवजात बालिका, समय पर बचाव से बची जान — महिला कल्याण विभाग व पुलिस की तत्परता से मिला जीवनदान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के हकीमपुर सोन्ठी गांव से सामने आया है। गांव की झाड़ियों के बीच एक नवजात बालिका लावारिस हालत में मिली।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के हकीमपुर सोन्ठी गांव से सामने आया है। गांव की झाड़ियों के बीच एक नवजात बालिका लावारिस हालत में मिली। उसकी मासूम सिसकियाँ सुनकर गांव की सावित्री देवी मौके पर पहुँचीं और तत्काल इसकी सूचना महिला कल्याण विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी। सूचना मिलते ही हेल्पलाइन की सुपरवाइजर अंशु राय ने फुर्ती दिखाते हुए नंदगंज थाने से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने 112 टीम को मौके पर रवाना किया। टीम ने झाड़ियों से नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नंदगंज पीएचसी पहुँचाया। थोड़ी देर बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम सुपरवाइजर अंशु राय, केस वर्कर अर्चना सिंह और जितेंद्र दुबे, थाने पहुँची और शिशु की जीडी दर्ज कराते हुए उसे अपनी सुपुर्दगी में लिया। बेहतर इलाज के लिए बच्ची को जिला महिला अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात की हालत अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है और उसे संक्रमण की शिकायत है। हालांकि समय पर बचाव होने से उसकी जान फिलहाल सुरक्षित है। महिला कल्याण विभाग ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है और बच्ची के परिजनों की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास