-
☰
उत्तर प्रदेश: रामनगर की रामलीला के 21वें दिन छतरी के नीचे रेनकोट में राम- लक्ष्मण, बारिश में डटे रहे श्रद्धालु
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: श्रद्धा और आस्था के आगे विपरीत परिस्थितयों कभी कोई असर नहीं होता। रामनगर वाराणसी की रामलीला में बरसात के दौरान जहां लीला के पात्र रेनकोट पहनकर छतरी के नीचे
विस्तार
उत्तर प्रदेश: श्रद्धा और आस्था के आगे विपरीत परिस्थितयों कभी कोई असर नहीं होता। रामनगर वाराणसी की रामलीला में बरसात के दौरान जहां लीला के पात्र रेनकोट पहनकर छतरी के नीचे संवाद अदा कर रहे थे, वहीं लीला प्रेमी प्लास्टिक की पन्नी के नीचे भावपूर्ण ढंग से लीला देख रहे थे. बारिश के कारण शुक्रवार को आधा घंटे की देरी से रामनगर की लीला को विराम दिया. शुक्रवार को रामनगर की रामलीला के 21वें दिन श्री राम सुग्रीव को बंदरों को आदेश देकर शीघ्र लंका प्रस्थान के लिए करते हैं. रावण विभीषण को लात मार कर लंका से बाहर निकाल देता है। श्री राम लक्ष्मण से समुद्र का जल मंगाकर विभीषण का तिलक करते हैं. समुद्र से विनती कर रहे श्री राम को क्रोध आ जाता है. श्री राम उनसे समुद्र पार करने का उपाय पूछते हैं. श्री राम जामवंत से बिना विलंब किए सेतु निर्माण की बात कहते हैं. जामवंत, नल,नील, अंगद, हनुमान को आदेश देते हैं. श्री राम वहीं पर शिव मंदिर की स्थापना करते हैं. श्री राम अब प्रसन्न होते हैं कि अब सेना समुद्र को पार कर जाएगी. यहीं पर आरती संपन्न होती है।
मध्य प्रदेश: थांदला से पूर्व प्रत्याशी माजू डामोर की कांग्रेस में वापसी, दलसिंह रावत भी हुए शामिल
राजस्थान: श्री श्यामेश्वर धाम मंदिर पर 51 फीट ऊंचे शिखर व कलश निर्माण का हुआ विधिवत शुभ मुहूर्त
राजस्थान: रामगढ़ रामलीला में भूतपूर्व सैनिक जयराम मीणा ने की भगवान राम की आरती, कमेटी ने किया सम्मान
उत्तर प्रदेश: तरबगंज थाने में समाधान दिवस सम्पन्न, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उत्तर प्रदेश: मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार, 2000 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज