-
☰
राजस्थान: श्री श्यामेश्वर धाम मंदिर पर 51 फीट ऊंचे शिखर व कलश निर्माण का हुआ विधिवत शुभ मुहूर्त
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड पर स्थित श्री रामेश्वर धाम श्री श्याम मंदिर पर वार शनिवार को प्रातः 8:00 बजे 51 फुट पहुंचे शिखर निर्माण का शुभ मुहूर्त पंडित श्री हेमंत वशिष्ठ लखन
विस्तार
राजस्थान: रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड पर स्थित श्री रामेश्वर धाम श्री श्याम मंदिर पर वार शनिवार को प्रातः 8:00 बजे 51 फुट पहुंचे शिखर निर्माण का शुभ मुहूर्त पंडित श्री हेमंत वशिष्ठ लखन वशिष्ठ के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर निर्माण शुभ मुहूर्त कराया गया इस मौके पर श्री श्री 108 श्री नंदकुमार जी महाराज जनकल्याण समिति अध्यक्ष जवाहरलाल तनेजा भाजपा नेता जय आहूजा महेंद्र गोपालिया दिनेश शर्मा बंटी एडवोकेट अमित भारद्वाज पत्रकार .पूर्व सरपंच महेंद्र कृष्णा रामकुमार यादव एडवोकेट . किशन कुमार पोसवाल वैद्य . लाखन दत्त शर्मा . संदीप जैन संदीप सेन दिनेश चौहान रिंकू बाबा शंकर श्रीवास्तव धीरज राणावत अमित गर्ग सत्यम गोयल रोशन सैनी पंडित नवीन शर्मा चमन सैनी राम अवतार शर्मा नवल चौधरी रामावतार शर्मा शिवम गुप्ता रवि कालरा तनु सतीजा राजू नसवारी बाबू मित्तल कान्हा शर्मा गौरव सोनी सतपाल शर्मा इत्यादि श्रद्धालु मौजूद थे।
हरियाणा: शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत — कैलाश दत्त शास्त्री
मध्य प्रदेश: थांदला से पूर्व प्रत्याशी माजू डामोर की कांग्रेस में वापसी, दलसिंह रावत भी हुए शामिल
राजस्थान: रामगढ़ रामलीला में भूतपूर्व सैनिक जयराम मीणा ने की भगवान राम की आरती, कमेटी ने किया सम्मान
उत्तर प्रदेश: तरबगंज थाने में समाधान दिवस सम्पन्न, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी