Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत — कैलाश दत्त शास्त्री
 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

हरियाणा  Published by: Mainpal , Date: 27/09/2025 06:22:44 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mainpal ,
  • Date:
  • 27/09/2025 06:22:44 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर सतनाली मोड महाराणा प्रताप चौक महेंद्रगढ़ पर शहीद भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के

विस्तार

हरियाणा: हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर सतनाली मोड महाराणा प्रताप चौक महेंद्रगढ़ पर शहीद भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए बीडीसी मेंबर कैलाश दत्त शास्त्री ने कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि इतिहास है।युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।ऐसा बलिदान विश्व इतिहास में अद्वितीय है। मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के युवाओं में आजादी के लिए नई जागृति और प्रेरणा पैदा करके अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाला भगत सिंह युवाओं के लिए देशभक्ति की एक नई परिभाषा है।उन्होंने कहा कि अमर क्रांतिकारी भगत सिंह के विचार हर युवा को देश सेवा करने के लिए ऊर्जस्वित करते रहेंगे।देश को आजाद करने के लिए उनका बलिदान ऐतिहासिक है।हम सबको अमर क्रांतिकारी देशभक्त शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी करनी चाहिए।


 कार्यक्रम के अध्यक्ष सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने 'भगत सिंह के देश को बचाओ साथियो"कविता सुनाकर सभी युवाओं में जोश भर दिया।उन्होंने कहा विश्व इतिहास में इतनी कम उम्र में एक क्रांतिकारी विचारधारा को जन्म देकर देश के लिए बलिदान हो जाना महान कार्य है। निश्चित ही शाहीद भगत सिंह का बलिदान अद्वितीय है।भगत सिंह के आदर्श हर युवा के लिए प्रेरणा का कार्य तो करते ही है।हमें उनके जीवन से शिक्षा लेते हुए देश के गौरव को बढ़ाने वाले कार्य करने चाहिए।देश हित के लिए छोटी-छोटी आदतें ही देश को गौरवशाली बनाती हैं। देश के नागरिकों को देश प्रेम की भावना से जोड़ने के लिए भगत सिंह के विचारों का प्रचार प्रसार होना चाहिए।भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा का नाम है।यह विचारधारा जोश के साथ होश की विचारधारा है। भगत सिंह से प्रेरणा लेकर हमें अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाकर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा करना होगा।इस कार्यक्रम में  पारस,रोहित,तनीषा मनीष,प्रिया,प्रियंका, साक्षी,सारिका आदि काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन- शहीद भगत सिंह को नमन करते कैलाश दत्त शास्त्री एवं मनोज गौतम एवं युवा।