-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली कैफे बवाल में सियासी घमासान तेज, बजरंग दल के सीओ सिटी पर गंभीर आरोप, कलेक्ट्रेट घेराव का ऐलान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बजरंग दल के विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी ने सीओ सिटी आशुतोष शिवम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सीधे तौर पर बजरंग दल को “टारगेट” करने वाला अधिकारी बताया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बजरंग दल के विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी ने सीओ सिटी आशुतोष शिवम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सीधे तौर पर बजरंग दल को “टारगेट” करने वाला अधिकारी बताया है। आर्यन चौधरी ने जारी वीडियो बयान में आरोप लगाया कि सीओ सिटी के क्षेत्र में होटलों और रेस्टोरेंट में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन पुलिस इस पर आंख मूंदे रहती है
उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज से जुड़े लोग ऐसे मामलों पर सवाल उठाते हैं तो उन्हें ही आरोपी बना दिया जाता है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं से पुलिस अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक लहजे में बात करने का भी आरोप लगाया गया है
बजरंग दल का दावा है कि राजेंद्रनगर स्थित डेन कैफे में लव जिहाद जैसी गतिविधियों की सूचना मिलने पर कुछ हिंदू युवक वहां पहुंचे थे।
वहां मौजूद दो मुस्लिम युवक और कैफे संचालक द्वारा कथित तौर पर अभद्रता और मारपीट की गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई बजरंग दल का कहना है कि उनके संगठन के कार्यकर्ता इस घटना में शामिल नहीं थे, इसके बावजूद उन्हें साजिश के तहत नामजद कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया आर्यन चौधरी ने आरोप लगाया कि सीओ सिटी हिंदू संगठनों से पहले से नाराज हैं और इसी कारण बजरंग दल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बजरंग दल का कोई भी कार्यकर्ता मुकदमों से डरने वाला नहीं है और मंगलवार को हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे वहीं, पुलिस का पक्ष इससे बिल्कुल अलग है। पुलिस जांच में लव जिहाद से जुड़े आरोपों को निराधार बताया गया है। नर्सिंग की छात्रा ने स्पष्ट कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ सिर्फ जन्मदिन मना रही थी और सभी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं छात्रा ने धर्म के आधार पर आपत्ति को गलत बताया और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मारपीट और हंगामा करने का आरोप लगाया सीओ सिटी आशुतोष शिवम का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़े हों। रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है इस पूरे मामले ने बरेली में कानून-व्यवस्था, पुलिस की भूमिका और संगठनों की सक्रियता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब सबकी नजरें मंगलवार को होने वाले कलेक्ट्रेट प्रदर्शन और पुलिस के अगले कदम पर टिकी हैं।
उत्तर प्रदेश: अटल स्मृति सम्मेलन में देवेंद्र चौधरी ने दिया संबोधन
छत्तीसगढ़: बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती धूमधाम से मनाई, विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़: नवनियुक्त कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक जनचौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं
तेलंगाना: जकैर हुसैन जावेद ने बार काउंसिल सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल