-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को पूर्वांचल की सबसे बड़ी 10-मंजिला धर्मशाला का करेंगे उद्घाटन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: 31 अक्टूबर 2025 को पूर्वांचल की सबसे बड़ी 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, उत्तर प्रदेश के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: 31 अक्टूबर 2025 को पूर्वांचल की सबसे बड़ी 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमिलनाडु सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. धर्म की नगरी काशी (वाराणसी) रथयात्रा स्थित 140 एसी कमरे से सुसज्जित वाली धर्मशाला में एक साथ करीब 500 श्रद्धालु ठहर सकते हैं. काशी नगरी में दर्शन के लिए पूरे साल श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है. सबसे बड़ी खास बात यह है कि दक्षिण भारत के श्रद्धालु यहां काफी संख्या में आते जाते रहते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के 5 किलोमीटर की दूरी में 54 धर्मशाला आए हैं. जहां अधिक से अधिक श्रद्धालु ठहरते हैं. श्रद्धालुओं को यहां ठहरने में कोई परेशानी न हो उनकी सुविधा के लिए श्रीकाशी नाटकोटि क्षेत्ररम की ओर से यह धर्मशाला बनवाई गई है. श्री काशी नारकोटि के अध्यक्ष एल नारायणन के अनुसार, धर्मशाला का निर्माण लगभग पूरी हो चुकी है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा होना है. उनके आने का कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय से मिल चुका है. उद्घाटन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु सरकार के कुछ मंत्री और दक्षिण भारत की एक सीमेंट कंपनी के संस्थापक एसी मुतइया भी शिरकत करेंगे.31 अक्टूबर 2025 की सुबह 8:30 बजे वैदिक विद्वान के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन होनी है. इस धर्मशाला का निर्माण मे 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 910.5 वर्ग मीटर में बनी धर्मशाला का शिलान्यास 17 अप्रैल 2024 में हुआ था. चेन्नई की कार्यदायी संस्था यूआरसी कंस्ट्रक्शन निर्माण करा रही है. इस धर्मशाला के हर कमरे में तीन श्रद्धालु ठहर सकते हैं। इसमें बेडरूम लाबी आदि की सुविधाएं होंगी. परिसर में 174 कार पार्किंग की सुविधा है. श्रद्धालुओं को तीनों वक्त का निशुल्क भोजन दिया जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं को सस्ते कीमत पर कमरे दिए जाएंगे. जो किराए की राशि उद्घाटन के बाद तय किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास