Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: घर में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट पांच दिन बाद दर्ज, पांच आरोपी नामजद

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 06/10/2025 11:16:44 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 06/10/2025 11:16:44 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पांच दिनों पूर्व देर रात्रि दौरान जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के  एक गांव में दबंगों के द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट की रिर्पोट आखिरकार अब दर्ज हो सकी।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पांच दिनों पूर्व देर रात्रि दौरान जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के  एक गांव में दबंगों के द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट की रिर्पोट आखिरकार अब दर्ज हो सकी। जिसमें पांच आरोपियों को विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई रिर्पोट में नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हांलाकि इस मामले का वीडियो भी  किसी ग्रामीण द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।जोकि सुर्ख़ियों में रहा। 

मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द निवासी रवि पुत्र लालता प्रसाद के मुताबिक विगत की देर रात्रि दौरान किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोग उसके घर में गाली गलौंच करते हुए अंदर घुस आये थे और फिर आरापियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की। जिससे गुम चोटें आयी थीं। इस मामले में उसने मीरगंज कोतवाली पुलिस को गांव के ही रहने वाले आरोपी अंकित व आकाश पुत्रगण सेवाराम व निखिल पुत्र वीरेंद्र एवं अमित पुत्र डालचन्द एवं राहुल पुत्र दीन दयाल के खिलाफ नामजद घटना की तहरीर दी थी। बता दें कि इस घटनाक्रम का किसी ग्रामीण के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल किया था।  उपरोक्त घटनाक्रम के संदर्भ में मीरगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पांच दिन बाद पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया। और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।