-
☰
उत्तर प्रदेश: बंधन बैंक कर्मी से लूट और फायरिंग मामले का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदू पंचायत के बराही गाँव में बंधन बैंक के एक कर्मी श्रवण कुमार को मोटरसाईकिल सवार कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदू पंचायत के बराही गाँव में बंधन बैंक के एक कर्मी श्रवण कुमार को मोटरसाईकिल सवार कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर ₹50,500/- (पच्चास हजार पाँच सौ रूपये छीन लेने के आरोप में बैरगनियाँ थाना कांड संख्या-194/25 दर्ज की गई थी।
अग्रिम अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, सीतामढ़ी के नेतृत्व में SIT Team का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक व्यक्ति रोहन कुमार को चिन्हित कर अभिरक्षा में लिया गया। पुछताछ के क्रम में उनके द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया गया कि वह अपने साथी भोला कुमार, दीपक कुमार, छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर एवं रोहित कुमार के सहयोग से उक्त घटना को अंजाम दिया था, तथा इनके दिये गये बयान के निशानदेही पर गठित टीम द्वारा छापामारी कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को दीपक कुमार के घर से बरामद किया गया।
एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं कारतूस छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर के घर से बरामद किए गए साथ ही दोनों व्यक्ति दीपक कुमार एवं छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर को भी पकड़ा गया। पकड़ाए तीनों व्यक्ति ने उक्त कांड में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद सभी समाग्रियों को विधिवत जब्त कर उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रोहित कुमार एवं भोला पासवान पूर्व में बैरगनियाँ थाना कांड संख्या-195/25 में न्यायिक अभिरक्षा में है। बरामदगी- घटना में प्रयुक्त मोटसाईकिल-01 घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल-01 कारतूस जिंदा-03, खोखा-01 गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी-
रोहन कुमार सा०-पचटकी यदु दीपक कुमार सा०-भकुरहर चिकना टोला छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर सा० गाँधी नगर सभी थाना बैरगनियाँ जिला सीतामढ़ी छापमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों का विवरणी पु०नि० सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक पु०अ०नि बंटी कुमार सि०/658 शुभम कुमार, सि०/678 सुमित कुमार एवं चा०सि०/55 अभिषेक तिवारी।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास