-
☰
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति 5.0 के तहत मीरजापुर में सेल्फ डिफेंस कार्यशाला, 1350 बालिकाओं को ताइक्वांडो प्रशिक्षण की शुरुआत
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत सेल्फ डिफेंस कार्यशाला के तहत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत सेल्फ डिफेंस कार्यशाला के तहत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता की अध्यक्षता में व जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव के उपस्थिति में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय मड़िहान में सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज से वहां पर लगभग एक माह तक सभी बच्चियों को ताइक्वांडो प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके साथ ही कस्तूरबा विद्यालय जमालपुर व राजगढ़ में भी एक माह तक ताइक्वांडो का प्रशिक्षण महिला कल्याण विभाग की ओर से कराया जाएगा सभी बच्चियों को अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण से आत्मरक्षा के गुण सीख कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बालिकाओं द्वारा आत्म रक्षा पर संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। डाॅ मंजू यादव के द्वारा वहां उपस्थित सभी बच्चियों को महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। नगीना सिंह और दिव्या जायसवाल के द्वारा विद्यालय की सभी बच्चियों को मिशन शक्ति को योजनाओं से संबंधित पंपलेट इत्यादि वितरित किए गए केंद्र प्रशासक वन स्टाफ सेंटर पूजा मौर्य के द्वारा वन स्टाफ सेंटर के कार्य संचालन की समस्त जानकारी बालिकाओं को प्रदान की गई साथ ही गुड टच बैड टच की पूरी जानकारी दी गई और साथ ही यह कहा गया कि यह ताइक्वांडो प्रशिक्षण समय रहते आपको कार्य आएगा। आज के कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य वृद्धि जी के द्वारा किया गया। आज कुल मिलाकर तीन विद्यालयों में लगभग 1350 बच्चियों के समक्ष प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास