Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मॉर्निंग वॉक के दौरान कुंडल छीनने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 08/10/2025 05:29:15 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:29:15 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  बरेली में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला के कुंडल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया 

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  बरेली में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला के कुंडल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया जिसको पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज आगे कीकार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना भमोरा क्षेत्र मे चार अक्टूबर को एक महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी आरोपी दिनेश ने महिला के कान से सोने के कुंडल खींच लिए जबतक महिला कुछ समझ पाती आरोपी मौके से फरार हो गया।पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकिया।महिला के बताए हुलिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान दिनेश के रूप में की सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने बताया कि महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाला दिनेश पढ़रीढाल के पास खड़ा हुआ है। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में दिनेश के दाहिने  पैर पर गोली लगी और वो घायल हो गया।पुलिस को उसके पास से तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद हुए घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी ने क्या कहा पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी दिनेश ने बताया कि वो पिछले 15 साल से देवचरा क्षेत्र मे रह रहा था वो राजमिस्त्री का काम करता था। पैसे की कमी के चलते उसने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चैन लूट ली, जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया।