-
☰
उत्तर प्रदेश: सिकटा गांव से महुगंढ हाबे रोड तक सड़क बदहाली की शिकार, जनता परेशान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र सिकटा गांव अतरी पुल से लेकर महुगंढ हाबे रोड तक कि रोड खराब हो गइ है विगत कई वर्ष पहले से खराब है इस रोड से आने जाने वाले यात्रियों को कठिन
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र सिकटा गांव अतरी पुल से लेकर महुगंढ हाबे रोड तक कि रोड खराब हो गइ है विगत कई वर्ष पहले से खराब है इस रोड से आने जाने वाले यात्रियों को कठिन से कठिन समस्या से आ जा रहे हैं लोग बड़े बड़े गढें हैं आने जाने वाले वाहन का टायर पहिया फट जाता है लोग गिर जाते हैं गढे में जग जग पर बड़े बड़े गढें होजाने से रास्ता बहुत खराब हैआज तक कोई न अधिकारी देखा नहीं सांसद जीश्रीमतीअनुप्रिया पटेल जी नही विधायक श्रीमती रिंकी कोल जी कभी भी नहीं देखा कि इस सिकटा गांव का क्या समस्या है रोड पर आम पब्लिक व ग्रामिण के लोग कैसे आ जा रहे है श्रीमान सासंद जी से अनुरोध है कि रोड का जांच स्वम करें और कार्य कराये ताकि सिकटा अतरी पुल से महुगंढ तक रोड का समस्या दुर हो सके आने जाने वाले लोग का इस रोड से बंजारी पवारी अतरी सिकटा का मार्केट हलिया है व थाना व ब्लाक भी हलिया है अतः श्रीमान सासंद जी से निवेदन
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास