-
☰
उत्तर प्रदेश: लोहियानगर में युवक की हत्या के आरोपी जुलकमर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लिसाडी गेट व स्वॉट टीम नगर की संयुक्त कार्यवाही में थाना लोहियानगर क्षेत्रान्तर्गत युवक की गोली मारकर हत्या कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लिसाडी गेट व स्वॉट टीम नगर की संयुक्त कार्यवाही में थाना लोहियानगर क्षेत्रान्तर्गत युवक की गोली मारकर हत्या कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की गई। ग्राम नरहाडा के जंगल में घटित आदिल पुत्र कामिल की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या करने के सम्बध में वादी फाजिल पुत्र कामिल की तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था। फंफूड़ा क्षेत्र में हत्या के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान नरहाड़ा बाईपास पर दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आते हुए दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। बाइक सवार बिना रोके बाईक दौडाते हुए भागे। पीछे बैठे अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त जुलकमर पुत्र अनीस गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, इसका साथी हमजा पुत्र खालिद मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास