Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर मे हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे विशाल भंडारे का हुआ आयोजन 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

  Published by: Tirupati Pandey , Date: 23/04/2024 02:45:22 pm Share:
  • Published by: Tirupati Pandey ,
  • Date:
  • 23/04/2024 02:45:22 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सनावद नगर मे आज थाना परिसर स्थित प्रभु श्री राम के परम  भक्त हनुमान जी जन्मोत्सव पर कई मन्दिरों मे पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है उसी श्रखंला मे त्रिवेणेश्वर महादेव मैं हनुमान भक्तों के मंडल के द्वारा हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा कर हवन किया गया इसके पश्चात कन्या पूजन एवं कन्या भोजन करवाया गया। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: सनावद नगर मे आज थाना परिसर स्थित प्रभु श्री राम के परम  भक्त हनुमान जी जन्मोत्सव पर कई मन्दिरों मे पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है उसी श्रखंला मे त्रिवेणेश्वर महादेव मैं हनुमान भक्तों के मंडल के द्वारा हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा कर हवन किया गया इसके पश्चात कन्या पूजन एवं कन्या भोजन करवाया गया। 


पिछले 18 वर्षों से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है मंदिर थाना परिसर से लगा हुआ है और भंडारे के पूर्व की तैयारी मंदिर के पीछे की जाती है मंदिर के पुजारी जोशी जी बताया कि भंडारे का आयोजन करते हुऐ 18 वर्ष हो चुके हैं और भंडारे का आयोजन हनुमान भक्त मंडल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ नगर की जनता के सहयोग से होते आ रहा हैं और भंडारे की महाप्रसाद की व्यवस्था को सम्भालने मे मुकेश अरोरा शिव सज्जन धर्मेंद्र मसद राजा चोरसिया अमित अरोरा मुकेश व्यास इन्दर बिरला श्री राम पटेल एवं अन्य भक्तों के द्वारा प्रसादी वितरण की व्यवस्था को संभाला जाता है।