Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक 

- Photo by :

  Published by: Goverdhan Singh , Date: 22/04/2024 11:59:13 am Share:
  • Published by: Goverdhan Singh ,
  • Date:
  • 22/04/2024 11:59:13 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भवानीमंडी शहर में सकल जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान का अभिषेक किया गया। 

विस्तार

राजस्थान: भवानीमंडी शहर में सकल जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान का अभिषेक किया गया। 

सुधर्म जैन स्थानकवासी श्रीसंघ महासचिव हीरालाल विजावत, श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष प्रमोद जैन नागौरी, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी  जन्मोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा संपूर्ण नगर में ढोल नगाड़ों के साथ भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 


चांदी व काष्ठ रथ पर भगवान का नगर भ्रमण करवाया गया जिसमें समाज के नवयुवकों द्वारा बैंड की भव्य प्रस्तुति दी गई । इस आयोजन में  पुरुष सफेद वस्त्रों में व महिलाएं केसरिया वस्त्रों में भगवान की भक्ति करते हुए चल रही थी। मार्ग में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन तिराहा, संस्कृत स्कूल तिराहा, सब्जी मंडी चौराहा, गर्ल्स स्कूल चौराहा, पंचायत तिराहा, बारह दुकान तिराहा होते हुए जैन मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया गया। 


जिसके पश्चात जिनालय में भगवान महावीर का अभिषेक पूजन किया गया। इस दौरान भगवान को रथ में बैठाने व प्रथम शांतिधारा की बोली ऋषभ जैन सेवालय मेडिकल परिवार, शांति धारा की बोली सुधीर श्रीमाल, कमल सांवला, आशीष जैन, जितेंद्र पाटनी, विमल जैन, सुखमाल जैन, प्रखर जैन परिवार, धीरज छाबड़ा, संजय छाबड़ा, पदम छाबड़ा परिवार द्वारा ली गई। 


इसके पश्चात अंत में जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के सौजन्य से सकल जैन समाज के भव्य वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। जिसके साथ ही जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठजनों द्वारा भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर स्वागत सत्कार किया गया। वहीं रात्रि में रमन जैन रानी जैन एंड पार्टी द्वारा भव्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।