Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: बीआरसी ने किताबों की दुकानों का किया निरीक्षण

- Photo by :

  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 23/04/2024 04:21:23 pm Share:
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 23/04/2024 04:21:23 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: आज बीआरसी ने अपनी टीम के साथ शहर की किताब विक्रेता दुकानों का किया निरीक्षण निजी प्रकाशक की किताबों का पंचनामा किया तैयार।शासन की आदेशाअनुसार स्कूली बच्चों पर किताबों का बजन ना बढे इसके लिए शासन की किताब सभी स्कूलों में चलें इस बात को ध्यान में रखकर शासन के आदेश का पालन करते हुए बीआरसी शैलेंद्र सिंह तोमर  बीएसी पूरन व्यस, सुनील कुमार शुक्ला की टीम ने आज गंगाराम अशोक कुमार, सुदामा बुक डिपो, शिवम बुक स्टोर सहित कई दुकानों का निरीक्षण किया। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: आज बीआरसी ने अपनी टीम के साथ शहर की किताब विक्रेता दुकानों का किया निरीक्षण निजी प्रकाशक की किताबों का पंचनामा किया तैयार।शासन की आदेशाअनुसार स्कूली बच्चों पर किताबों का बजन ना बढे इसके लिए शासन की किताब सभी स्कूलों में चलें इस बात को ध्यान में रखकर शासन के आदेश का पालन करते हुए बीआरसी शैलेंद्र सिंह तोमर  बीएसी पूरन व्यस, सुनील कुमार शुक्ला की टीम ने आज गंगाराम अशोक कुमार, सुदामा बुक डिपो, शिवम बुक स्टोर सहित कई दुकानों का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण में आरडी शर्मा व आरएस अग्रवाल की मोटी  मोटी किताबें कक्षा 6 से 10 तक की पाई गई जिनका पंचनामा तैयार किया गया पंचनामा वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। जब शासन की प्रत्येक कक्षा की किताबें म प्र पाठ्यपुस्तक निगम निकल रहा है फिर प्राइवेट स्कूल संचालक निजी प्रकाशक की किताबें क्यों चला रहे हैं। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा अब प्राइवेट स्कूल संचालक शासन की किताबें ही अपनी विद्यालय में चलाएंगे अगर निजी प्रकाशक की किताबें विद्यालय में पाई जाएंगी,तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी उक्त जानकारी बीआरसी शैलेंद्र सिंह तोमर ने दी।