Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में कोरोना का पहला मरीज मिला, पूरी राजधानी हुयी सुन्न 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

छत्तीसगढ़  Published by: Reetesh Kumar Manhar , Date: 24/05/2025 06:09:02 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Reetesh Kumar Manhar ,
  • Date:
  • 24/05/2025 06:09:02 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, ट्रैवल हिस्ट्री नहीं; देशभर में फैल रहा नया वैरिएंट देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़: रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, ट्रैवल हिस्ट्री नहीं; देशभर में फैल रहा नया वैरिएंट देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर 41 साल का एक मरीज MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। टेस्ट में मरीज कोविड पॉजिटिव निकला। दरअसल, मरीज लक्ष्मीनगर के पचपेड़ी नाका का रहने वाला है। उसे प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब तक मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इस मामले की पुष्टि हॉस्पिटल प्रबंधन और राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है। हालांकि मरीज में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। देर शाम अगली जांच रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलेगी। संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग शुरू मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। 

इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने की अपील राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ से बचें और कोई लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... अगर फिर कोरोना आया तो कितना तैयार है छत्तीसगढ़: कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट बंद; प्रदेश में 2021 में 81 हजार मौतें हुईं कोविड काल के दौरान कोरोना टेस्ट की है जब रोजाना सैकड़ों लोग जांच कराने पहुंचते थे। देश-दुनिया में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। एम्बुलेंस की आवाजें, ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीज और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक बेड की उम्मीद लेकर दौड़ते परिजन ये दिन गुजरे 2-3 साल ही हुए हैं। कोरोना ने फिर दस्तक दे दी छत्तीसगढ़ में।


Featured News