Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: पाली जिले में दीपेंद्र चंपावत ने आईबीपीएस बैंक प्रोबेशनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त की 

- Photo by :

  Published by: Lalit Puri , Date: 23/04/2024 03:59:57 pm Share:
  • Published by: Lalit Puri ,
  • Date:
  • 23/04/2024 03:59:57 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पाली जिले के छोटे से गांव खूनी गुड़ा पंचायत समिति रानी की निवासी दीपेंद्र चंपावत ने आईबीपीएस बैंक प्रोबेशनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष में उनके परिवार, परिजनों व खुनीगुड़ा वासियों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। 

विस्तार

राजस्थान: पाली जिले के छोटे से गांव खूनी गुड़ा पंचायत समिति रानी की निवासी दीपेंद्र चंपावत ने आईबीपीएस बैंक प्रोबेशनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष में उनके परिवार, परिजनों व खुनीगुड़ा वासियों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। 

दीपेंद्र के पिता पेशे से शिक्षक बलवंत सिंह चंपावत ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 2019(विज्ञान) वर्ग में 96%अंक अर्जित कर जिला वरीयता सूची में अपना स्थान बना कर बांगड़ विद्यालय पाली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महारानी कॉलेज जयपुर से बी एस सी ऑनर्स भौतिक शास्त्र से किया। बैंडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ स्काउटिंग में राज्य पुरुस्कार भी अर्जित कर गांव का नाम रोशन किया।

चंपावत की बड़ी बहिन कल्पना चंपावत ने भी माध्यमिक  शिक्षा बोर्ड 2011 में कक्षा 10 th में राज्य वरीयता सूची में 14 वा स्थान प्राप्त कर पाली जिले की टॉपर रह चुकी है। जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि में पाली जिले के तत्कालीन जिला कलेक्टर महोदय द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया था। दोनो बहने मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा इंस्पायर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है।


दीपेंद्र आईबीपीएस द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एलॉट होने से खुश है ,जो उसका लक्ष्य था। कल्पना वर्तमान में पीजीटी भौतिक शास्त्र व्याख्याता के रूप में बैंगलोर के केंद्रीय विद्यालय शिवमोगा जिले में कार्यरत है।
  माता नेपाल कंवर ग्रहणी है। चंपावत इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों,माता पिता व परिजनों को देती है।

जो समय समय पर मार्ग दर्शन के  साथ उत्साह वर्धन करते रहे।
 प्रतिशतता के आधार पर अधिकतम श्रेय अपनी माताजी नेपाल कंवर को देना चाहूंगी ।क्योंकिउन्होंने हमारी नियमित दिनचर्या का ध्यान रखा।