Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में उपायुक्त नारनौल ने ली अधिकारियों की बैठक

- Photo by :

  Published by: Satish , Date: 23/04/2024 03:47:17 pm Share:
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 23/04/2024 03:47:17 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना: इस बार सभी मतदान केंद्रों की होगी वेब-कास्टिंग, हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ की योजना। अब नारनौल विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर क्यू मैनेजमेंट एप के जरिए जान सकेंगे लाइन में लगे लोगों की संख्या किसी भी प्रजातांत्रिक देश में चुनाव सबसे अहम प्रक्रिया होती है। 

विस्तार

हरियाना: इस बार सभी मतदान केंद्रों की होगी वेब-कास्टिंग, हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ की योजना। अब नारनौल विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर क्यू मैनेजमेंट एप के जरिए जान सकेंगे लाइन में लगे लोगों की संख्या किसी भी प्रजातांत्रिक देश में चुनाव सबसे अहम प्रक्रिया होती है। 


ऐसे में सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन हो। सभी अधिकारी हैंडबुक को अच्छी तरह से पढ़ लें। यह निर्देश भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को लघु सचिवालय में चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को दिए। 

 उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। जिला महेंद्रगढ़ में 767 मतदान केंद्र हैं। इस बार हर मतदान केंद्र पर वेब-कास्टिंग होगी। चुनाव आयोग सीधे हर बूथ पर नजर रखेगा। उन्होंने बताया कि अब नारनौल विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों के लिए क्यू मैनेजमेंट एप लागू किया जाएगा। 
इससे पहले केवल नारनौल शहर के लोगों को कतार में लगे मतदाताओं की जानकारी देने के लिए क्यू मैनेजमेंट एप की व्यवस्था की गई थी। अब इसमें बदलाव करते हुए पूरे नारनौल विधानसभा क्षेत्र में यह व्यवस्था रहेगी। इसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दे दिया गया है। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदान के दिन बीएलओ को हर आधे घंटे में कतार में लगे लोगों की जानकारी भरनी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ यानी उस बूथ पर पूरी पोलिंग पार्टी में केवल महिलाएं शामिल रहेंगी। पोलिंग पार्टी में चार कर्मी होते हैं।


इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।