-
☰
E.D. action on Anil Ambani: अनिल अम्बानी के 50 ठिकानों पर ई.डी. का छापा,₹3000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा ये बड़ा एक्शन
- Photo by : social media
संक्षेप
देश:प्रवर्तन निदेशालय इ.डी. ने देश के मशहूर उद्योगपति अनिल अम्बानी के 50 ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई Yes Bank ऋण घोटाले (लगभग ₹3,000 करोड़) की जांच के तहत की गई है।
विस्तार
देश:प्रवर्तन निदेशालय इ.डी. ने देश के मशहूर उद्योगपति अनिल अम्बानी के 50 ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई Yes Bank ऋण घोटाले (लगभग ₹3,000 करोड़) की जांच के तहत की गई है। इ.डी. के इस कार्यवाही से अम्बानी के शेयरों में भारी गिरावट देखि गयी है। रिलायंस पावर के शेयर 6% तक गिर गए हैं वहीँ रिलायंस इंफ़्रा के शेयर 5% तक गिर गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के 3000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के मामले में यह छापेमारी की है। ई. डी. के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि 2017 और 2019 के दौरान यस बैंक द्वारा मंज़ूर 3000 करोड़ रुपये के लोन को कथित तौर पर फ़र्ज़ी फार्मों और अन्य संस्थाओ में डायवर्ट किया है। जांच कर्ताओ में जिनमे प्रमोटर भी शामिल हैं उनको रिश्वत देने का मामला भी सामने आया है।