Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: चैत्र मास पूर्णिमा के अवसर पर मेला महोत्सव है हर्षोल्लास हुआ आयोजित 

- Photo by :

  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 23/04/2024 10:25:52 am Share:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 23/04/2024 10:25:52 am
Share:

संक्षेप

ओडिशा: राज्य की दुसरा वडा गांव डेलांग प्रखंड अंतर्गत घोरडिआ में चैत्र मास पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार 22 अप्रैल को श्रीराधामोहन देव और श्रीराधाकांत देव के मेला महोत्सव हर्षोल्लास में समारोह पूर्वक विधिवत आयोजित हुआ। 

विस्तार

ओडिशा: राज्य की दुसरा वडा गांव डेलांग प्रखंड अंतर्गत घोरडिआ में चैत्र मास पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार 22 अप्रैल को श्रीराधामोहन देव और श्रीराधाकांत देव के मेला महोत्सव हर्षोल्लास में समारोह पूर्वक विधिवत आयोजित हुआ। 


 26 अप्रैल तक चलनेवाले इस मेला महोत्सव सोमवार को रात 11 वजे शुरु हुई । घोडा नाच से लेकर नागा नृत्य सहित श्रीजगन्नाथ, श्रीलक्ष्मीनारायण, महावीर हनुमान, श्रीगणेश, राधाकृष्ण, शिव-पार्वती, राक्षस,डाएनोसर और वकपक्षी आदि की झांकी निकाली गयी । कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत वृषभ के पीठ पर विराजमान भगवान शिव अनुचरों के सहित नृत्य करते हुए मस्तक से आग निकालना दृश्य सवका मन मोह लिया ।

कभी एक जमाने में भगवान श्रीकृष्ण  ने राधारानी के लिए दयणा वृक्ष से पुष्प चोरी करते थे । आखिरकार पकडे गये । भगवान के उस लीला को वचाते हए इस मेला महोत्सव प्रतिवर्ष  मनाया जाता है । इस कारण  इस मेला महोत्सव को दयणाचोरी यात्रा भी कहा जाता है । इस यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के गोपलीला को दिखाते हुए विमान पर विराजमान श्रीराधामोहन देव और श्रीराधाकांत देव के कुंज तथा रंगवेरंग उंचाई की खम्वा से निर्मित सुंदर सा रंगवेरंग तगा हर वार जैसी इस साल भी मुख्य आकर्षण रहा । 

गाजे-वाजे सहित करीब 20 डीजे गाडि और पारंपरिक वाद्य की ध्वनि से वडेभाई श्रीराधामोहन देव और छोटुभाई श्रीराधाकांत देव के जुलूस गांव की रास्तेपर रातभर चलता रहा । डीजे की धुन से युवाओं थिरकते रहे । इस भव्य जुलूस को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड जुटी । उनमें गांववालों के सहित पास-पड़ोस के गांव के वहुत सारे लोग मौजूद थे । 

उधर मेला मैदान में मिष्ठान्न, चाट, गोलगप्पे,वेलुन,खिलौने और आइसक्रीम की दुकानें सजी हुई थी । गांव में रहते हुए लोगों के वीच एकता और भाईचारे का माहौल इस अवसर पर देखने को मिला । वच्चो से लेकर वडे तक सवका उत्साह देखते ही वन रहा था ।