Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाई गई हनुमान जयंती

- Photo by :

  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 23/04/2024 04:15:59 pm Share:
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 23/04/2024 04:15:59 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पंचमुखी हनुमान मंदिर पीपरीपूठ पर धूमधाम के साथ हनुमान जयंती कार्यक्रम संपन्न हो गया सर्वप्रथम हनुमान जी का पंचविषेक के बाद चोला चढ़ाया गया। और उन्हें फूलों से सजाया गया। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: पंचमुखी हनुमान मंदिर पीपरीपूठ पर धूमधाम के साथ हनुमान जयंती कार्यक्रम संपन्न हो गया सर्वप्रथम हनुमान जी का पंचविषेक के बाद चोला चढ़ाया गया। और उन्हें फूलों से सजाया गया। 

रंगीन गुब्बारों लड़यों की छठ अद्भुत थी उसके बाद सुंदरकांड का पाठ और आरती के बाद उपस्थित सैकड़ो की संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया यह कार्यक्रम पंचमुखी हनुमान सेवा समिति एवं दामोदर भक्त मंडल के दर्शन के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजितर्किया जाता है। 


सुंदरकांड समिति वालों में नागेंद्र सिंह तोमर ,प्रेम सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह ,रामवीर सिंह, लाल जी सिंह, राघवेंद्र सिंह गुड्डू , अरविंद सिंह तोमर , तथा गांव के सरपंच बशीर खान, सचिव राम किशोर सिंह तोमर ,सचिन दामोदर दयाल शर्मा तथा बाबा  राधिका दास, बाबा उमाशंकर त्यागी तथा हेमा नंदन जी महाराज उपस्थित रहे। संगीत मय सुंदरकांड के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।