-
☰
हरियाणा: समाधान शिविर में शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें: सीटीएम डॉ. मंगल सेन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार सोमवार व बृहस्पतिवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में नगराधीश डॉ मंगल सेन ने आज लघु सचिवालय आमजन की शिकायतें सुनी।
विस्तार
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार सोमवार व बृहस्पतिवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में नगराधीश डॉ मंगल सेन ने आज लघु सचिवालय आमजन की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में कुल 41 शिकायतें आई जिनमें अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। नगराधीश डॉ मंगल सेन ने आमजन की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में जो शिकायतें आती हैं, उनका तुरंत प्रभाव से समाधान करें। एक ही शिकायत बार-बार शिविर में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है, और हम इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर डीएसपी भारत भूषण के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बिहार: घास काटते समय 65 वर्षीय वृद्ध पर भालू ने हमला, 80 टांकों से उपचार, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की ट्रक की टक्कर से मौत, परिवार और साथी सदमे में
उत्तराखंड: पिथौरागढ़-चम्पावत NH पर बोलेरो खाई में गिरी, 5 की मौत, 5 घायल
बिहार: कन्हैया कुमार बादल 1 जनवरी को हिसुआ अनुमंडल की मांग को लेकर धरना देंगे