Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में 100 करोड़ का फर्जी लोन रैकेट ध्वस्त, STF ने 8 सदस्य किए गिरफ्तार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Narender (UP) , Date: 05/12/2025 04:50:57 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Narender (UP) ,
  • Date:
  • 05/12/2025 04:50:57 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: Noida STF ने एक बड़े फर्जी-लोन गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग ने विभिन्न बैंकों में फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर होम और पर्सनल लोन दिलाने का जाल बिछाया था। आकार फ़raud का गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: Noida STF ने एक बड़े फर्जी-लोन गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग ने विभिन्न बैंकों में फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर होम और पर्सनल लोन दिलाने का जाल बिछाया था। आकार फ़raud का गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार। अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी सामने आई। बरामद की गई चीज़ों में शामिल हैं: 126 पासबुक/चेकबुक, 170 डेबिट-कार्ड, 45 आधार-कार्ड, 27 पैन-कार्ड, 26 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 3 गाड़ियाँ आदि।

 कैसे करते थे धोखाधड़ी आरोप है कि फर्जी दस्तावेज़ों व फर्जी प्रोफाइल के ज़रिए बैंक में लोन पास कराते थे। कई बार बिल्डर कंपनियों और प्रॉपर्टी-फर्म्स से मिलकर। जैसी कार्यप्रणाली पहले भी देखी जा चुकी है। 
अब आगे Noida STF ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बैंक व वित्तीय संस्थानों की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि फर्जी कागज़ातों और लोन-अप्रूवल की प्रक्रिया की गड़बड़ी को रोका जा सके।


Featured News