Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: आदर्श पंचायत भवन बरई में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

- Photo by :

  Published by: Ravi Modanwal , Date: 23/04/2024 10:21:43 am Share:
  • Published by: Ravi Modanwal ,
  • Date:
  • 23/04/2024 10:21:43 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ पत्रकारिता एक मिशन तथा पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है। इसलिए पत्रकार को निष्पक्ष व निर्भीक होना चाहिए। तभी वह सच को हू- बहू उजागर कर समाज में घटित घटनाओं को निष्पक्ष भाव से पाठक तक पहुंच जाता है। इसलिए पत्रकार को बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष होकर सत्य पर आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ पत्रकारिता एक मिशन तथा पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है। इसलिए पत्रकार को निष्पक्ष व निर्भीक होना चाहिए। तभी वह सच को हू- बहू उजागर कर समाज में घटित घटनाओं को निष्पक्ष भाव से पाठक तक पहुंच जाता है। इसलिए पत्रकार को बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष होकर सत्य पर आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए। विकास खंड कुंडा की ग्राम पंचायत बरई के आदर्श पंचायत भवन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में प्रमुख समाज सेवी, प्रधान खुर्शीद अहमद उर्फ भूट्टू हाफिज पत्रकारों को अंग वस्त्रम से सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे।


समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नए-नए युवा पत्रकार जिन्होंने अभी अपनी लेखनी को धार देना शुरू किया है उन्हें अपने वरिष्ठ जनों के सहयोग से पत्रकारिता के मापदंडों पर चलने का तौर तरीका सीखकर अच्छा पत्रकार बन सकते हैं। पत्रकार को समाचार लिखते समय अपने विचारों का समावेश न करें। अन्यथा पत्रकारिता निष्पक्ष ना होकर प्रदूषित हो जाती है। 


समारोह को महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया तथा प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से कहा कि पत्रकार को चाहिए कि घटनाओं की पुष्टि बगैर के समाचार लेखन नहीं करना चाहिए। क्योंकि बहुत तेजी दिखाने में पत्रकार अपने मिशन से भटक जाता है, तथा वह पीत पत्रकारिता करने लगता है। इस पर अंकुश लगना चाहिए। समारोह को महामंत्री अजय यादव, अब्दुल हाशिम, देवी शरण मिश्रा संगम, रूपेंद्र शुक्ला, शहबाज खान जफर सिद्दीकी, सौरभ वैश्य, सुशील पटेल इजहार अहमद शेख, रवि मोदनवाल समेत बड़ी संख्यां पत्रकारगण मौजूद रहे।