Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: कालावाली पुलिस फोर्स और अर्ध सैनिकों ने फ्लैग मार्च निकाला 

- Photo by :

  Published by: Inderjeet , Date: 23/04/2024 02:39:01 pm Share:
  • Published by: Inderjeet ,
  • Date:
  • 23/04/2024 02:39:01 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना: पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए  उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान व प्रभारी थाना कालांवाली इंस्पैक्टर चान्द सिंह की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च किया । 

विस्तार

हरियाना: पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए  उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान व प्रभारी थाना कालांवाली इंस्पैक्टर चान्द सिंह की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च किया । 

जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए डबवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना कालांवाली के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने फलैग मार्च निकाला गया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है इसलिए आप अपने मत का निडर होकर प्रयोग जरूर करें। 


यह फ्लैग मार्च मण्डी कालांवाली व गाँव कालांवाली में तथा गाँव तख्तमल से होते हुए  गाँव सिघंपुरा , तारुआना व त्रिलोकेवाला तथा त्रिलोकेवाला से गाँव केवल तक ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया ।          इस फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन के मन में सुरक्षा व भाईचारे की भावना को बनाए रखना है । वही चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया है। 


इस दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी अवैध नशीला पदार्थ बिकता हुआ दिखाई दे या आपको इस बारे में कोई भी जानकारी हो तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से स्वपन करवाने में डबवाली पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान , थाना प्रबंधक कालांवाली ,इंस्पैक्टर चान्द सिंह , प्रभारी चौंकी सिघंपुरा उप नि. चन्दन सिंह व भारी संख्या में जिला पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद थी।