-
☰
मध्य प्रदेश: आयुर्वेद औषधालय थडोद द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 158 लोगों ने लाभ उठाया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आज दिनांक 17.9.2025 को आयुर्वेद औषधालय Thadod के द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आशीष बोराना के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क
विस्तार
मध्य प्रदेश: आज दिनांक 17.9.2025 को आयुर्वेद औषधालय Thadod के द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आशीष बोराना के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर हाई स्कूल Thadod में आयोजित किया गया शिविर में उपस्थित स्टाफ एवं अतिथियों का बीपी शुगर की जांच की गई शिविर में स्कूल के बच्चों की hemoglobin परसेंटेज की जांच की गई एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया शिविर में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि श्री जगदीश जी खींची नंदकिशोर जी सुथार शांतिलाल गुर्जर स्कूल स्टाफ के में प्राचार्य Chitar लाल जी शंकर लाल जी रजनाति शोभा लाल जी धाकड़ मोहनलाल जी रेगर एवं निजाम हुसैन आदि उपस्थित थे शिविर में कुल 158 लोगों की जांच कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया शिविर में डॉक्टर आर पी वर्मा एवं श्री गोविंद दास स्वामी एवं श्रीमति संजू कुमारी ने अपनी सेवाएं दी सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट।