-
☰
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर विधिक कार्रवाई की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छानबे क्षेत्र ग्राम-नेवढ़िया तप्पा 96 परगना कंतित, तहसील-सदर, जिला-मीरजापुर में दिनांक 23.11.2024 ई0 को आ०नं0-475 रकबा 0.3290हे0 में 3 विस्वा का बैनामा हुआ है,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छानबे क्षेत्र ग्राम-नेवढ़िया तप्पा 96 परगना कंतित, तहसील-सदर, जिला-मीरजापुर में दिनांक 23.11.2024 ई0 को आ०नं0-475 रकबा 0.3290हे0 में 3 विस्वा का बैनामा हुआ है, जिससे विक्रेता कन्हैया लाल चमार पुत्र राजकरन चमार निवासी ग्राम-नेवढ़िया के है व केतिका साधना बिन्द पत्नी ओम प्रकाश बिन्द निवासी रामपुर के है इस बैनामा में जाति छिपाकर बैनामा कराया गया है, जब कि विकेता अनुसूचित जाति का चमार है और क्रेता पिछड़ी जाति की बिन्द है। यह बैनामा तो होना ही नही चाहिए यह दस्तावेज खण्ड सं0-11590 पर दर्ज है और इस बैनामा का नामान्तरण की कार्यवाही भी हो गई है। ऐसी स्थिति में उक्त बैनामा का जॉच कराकर सत्य पाए जाने पर केतिका व विक्रेता के उपर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है और उक्त बैनामा का जॉच करा कर सत्य पाए जाने पर केतिका व विक्रेता के उपर कानूनी कार्यवाही करके विकित भूमि ग्राम सभा में नाम से दर्ज करने की कृपा करें।
उत्तर प्रदेश: नाबालिग को भगाने के आरोपी रोहित कुमार बिंद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध हालात में 28 वर्षीय हिमांशु मिश्रा का शव खाई में मिला, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हिंद हॉस्पिटल, झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश: भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर कार्रवाई की मांग