Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर विधिक कार्रवाई की मांग

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश:  Published by: Suraj Maurya , Date: 18/09/2025 05:12:06 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश:
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 18/09/2025 05:12:06 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छानबे क्षेत्र ग्राम-नेवढ़िया तप्पा 96 परगना कंतित, तहसील-सदर, जिला-मीरजापुर में दिनांक 23.11.2024 ई0 को आ०नं0-475 रकबा 0.3290हे0 में 3 विस्वा का बैनामा हुआ है,

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छानबे क्षेत्र ग्राम-नेवढ़िया तप्पा 96 परगना कंतित, तहसील-सदर, जिला-मीरजापुर में दिनांक 23.11.2024 ई0 को आ०नं0-475 रकबा 0.3290हे0 में 3 विस्वा का बैनामा हुआ है, जिससे विक्रेता कन्हैया लाल चमार पुत्र राजकरन चमार निवासी ग्राम-नेवढ़िया के है व केतिका साधना बिन्द पत्नी ओम प्रकाश बिन्द निवासी रामपुर के है इस बैनामा में जाति छिपाकर बैनामा कराया गया है, जब कि विकेता अनुसूचित जाति का चमार है

 और क्रेता पिछड़ी जाति की बिन्द है। यह बैनामा तो होना ही नही चाहिए यह दस्तावेज खण्ड सं0-11590 पर दर्ज है और इस बैनामा का नामान्तरण की कार्यवाही भी हो गई है। ऐसी स्थिति में उक्त बैनामा का जॉच कराकर सत्य पाए जाने पर केतिका व विक्रेता के उपर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है और उक्त बैनामा का जॉच करा कर सत्य पाए जाने पर केतिका व विक्रेता के उपर कानूनी कार्यवाही करके विकित भूमि ग्राम सभा में नाम से दर्ज करने की कृपा करें।