Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गश्त के दौरान बाइक हादसे में दरोगा रहमत अली की मौत, साथी दरोगा घायल

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 18/09/2025 04:07:34 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 18/09/2025 04:07:34 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: गश्त के दौरान बाइक हादसे में दरोगा रहमत अली की मौत, साथी दरोगा घायलउत्तर प्रदेश: गश्त के दौरान बाइक हादसे में दरोगा रहमत अली की मौत, साथी दरोगा घायल उत्तर प्रदेश:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: गश्त के दौरान बाइक हादसे में दरोगा रहमत अली की मौत, साथी दरोगा घायलउत्तर प्रदेश: गश्त के दौरान बाइक हादसे में दरोगा रहमत अली की मौत, साथी दरोगा घायल उत्तर प्रदेश: दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई। वहीं, साथी दरोगा पिपन सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। घायल दरोगा को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक बुधवार की रात दरोगा रहमत अली बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे के निकट एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगाओं को उपचार के लिए चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दरोगा रहमत अली ने दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा पिपन सिंह का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक दरोगा गाजीपुर के निवासी थे। करीब सप्ताह भर पहले उनकी तैनाती बहजोई थाना में हुई थी।